बेगूसराय, 13 नवम्बर । बेगूसराय में अपराधों का कहर चरम पर है, पुलिस अभी एक मामले का सही तरीके से उद्भेदन कर भी नहीं पाती है कि बदमाश दूसरी वारदात को अंजाम दे देते हैं। बीते रात भी बेगूसराय में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला चौक के समीप की है। मृतक कटरमाला निवासी ब्रह्मदेव साह है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि ब्रह्मदेव साह का पड़ोसी से 14 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें पहले भी मारपीट हुई थी। कल रात कटरमाला चौक स्थित अपने गैराज से लक्ष्मी-गणेश पूजा कर ब्रह्मदेव साह घर जा रहा था।
दुकान से थोड़ी दूर आगे बढ़ते ही बदमाशों ने गोली मार दिया। स्थानीय लोगों के प्रयास से परिजन उसे लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बलिया डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि ब्रह्मदेव साह को गोली बायीं तरफ कांख के नीचे गोली मारी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही 15 मिनट के अंदर बलिया डीएसपी एवं थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की गई। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि गोतिया से जमीन का विवाद चल रहा था।बलिया डीएसपी विनय कुमार राय के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है।
परिजनों की शिकायत के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। टीम में बलिया अंचल निरीक्षक दिनेश कुमार, डंडारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया है। पुलिस टीम के द्वारा घटना को लेकर सभी पहलुओं पर छानबीन करते हुए जांच और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगी।