जमुई में पिकअप वैन के गड्ढे में गिरने से 25 घायल, 13 की हालत गंभीर

जमुई में पिकअप वैन के गड्ढे में गिरने से 25 घायल, 13 की हालत गंभीर

पटना, 19 मार्च । राज्य के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बटिया घाटी के पास मंगलवार को एक पिकअप वैन 10 फीट गड्ढे में गिर गई। घटना में पिकअप वैन पर सवार 25 लोग घायल हो गये। घायलों में 13 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पिकअप वैन देवघर से पांच बच्चों का मुंडन संस्कार कर मंगलवार को वापस जा रही थी। पिकअप वाहन में बांस-बल्ले से डबल छत बना हुआ था, जिसमें 40 लोग सवार थे। गति तेज और बटिया घाटी के चिरण पुल के पास घुमावदार मोड़ होने के कारण पिकअप का आगे का एक चक्का खुल गया, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर चार बार पलटी मारते हुए लगभग 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी।

घटना में पिकअप में सवार 25 महिला-पुरुष और बच्चे घायल हो गए, जिसमें 13 की गंभीर हालत को देखते हुए देवघर रेफर कर दिया गया। घायलों में मुंडन कराने वाले बच्चे भी शामिल हैं। बाकी घायलों का इलाज चकाई रेफर अस्पताल में किया जा रहा है। सभी बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के बिरनिया बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

घटना में गंभीर रूप से घायलों में रागिनी कुमारी (07), साक्षी कुमारी (08), नीलम कुमारी (45), ऋषि कुमार (09), रिशू कुमार (05), नीतीश कुमार (12), रामनरेश तांती (50), कविता देवी (45), सुदामा देवी (50), बबलू तांती (35), रामशरण तांती (50), आशा देवी (40) और दिव्यांशु (03) हैं, जिन्हें देवघर रेफर किया गया है।