पटना, 31 अक्टूबर । राजधानी के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो नवम्बर को राज्य के विभिन्न जिलों से आए 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी आखिरी चरण में है। नियुक्ति पत्र वितरण में शिक्षक अभ्यर्थियों के अलावा सभी जिलों से बड़ी संख्या में उनके परिजन भी भाग लेंगे। इसके मद्देनजर बड़े स्तर पर यातायात प्रबंधन की तैयार की गई है। राज्यभर के 703 बसों में इनके आने की जानकारी पटना प्रशासन द्वारा दी गई है।
पुलिस अधीक्षक यातायात की तरफ से गाड़ियों की पार्किंग को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। शिक्षा विभाग के निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर बताया है कि रूट लाइन तय किया गया है। उसी आधार पर गाड़ियों को शहर में लाना है और निर्धारित जगह पर पार्किंग करना है। नालंदा, गया, जहानाबाद, नवादा और शेखपुरा से आने वाली गाड़ियां भी जीरो माइल, पुरानी बाईपास होते हुए गांधी मैदान गेट नंबर 10 के अंदर पार्क कराई जाएगी। इन जिलों से आने वाले बसों की कुल संख्या 171 है।
सारण, सिवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा और मधेपुरा से आने वाली कुल गाड़ियों की संख्या 259 है। यह सभी गाड़ियां जेपी सेतु से होकर जेपी गंगा पथ पर किनारे फ्लैंक में पार्क कराई जाएगी। इसके अलावा भोजपुर से आने वाली गाड़ियां भी जेपी गंगा पथ पर किनारे में कराई जाएगी।
वैशाली, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और शिवहर से आने वाली गाड़ियां गांधी सेतु से पुरानी बाईपास होते हुए चिरैयाटाड पुल से एक्जिविशन रोड के माध्यम से गांधी मैदान गेट नंबर 10 से मैदान के अंदर प्रवेश करेगी।इसके अलावा भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया से आने वाले गाड़ियां भी पहाड़ी मोड़ से बाईपास होते हुए गांधी मैदान गेट नंबर 10 के अंदर पार्क होंगी। इन जिलों से आने वाली कुल बसों की संख्या 187 है। इसके अलावा पटना जिले से आने वाली गाड़ी गांधी मैदान गेट नंबर 10 पर अभ्यर्थी को उतार कर गांधी मैदान में पर लगायेंगी।
कैमूर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद से आने वाली कुल 86 गाड़ियां भी जेपी गंगा पथ पर किनारे फ्लैंक में पार्क कराई जाएगी। इस तरह से गांधी मैदान में कुल 358 वाहनों को पार्क कराया जाएगा जबकि जेपी गंगा पथ पर पार्किंग में कुल 345 वहां खड़ी की जायेगी।