भागलपुर, 15 सितंबर । जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के पंजवारा घोघा मुख्य मार्ग स्थित करहरिया गांव के समीप शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप जख्मी हो गया है।
धोरैया की ओर से आ रही एक प्रेस लिखी वाइक से दो युवक सन्हौला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सन्हौला की ओर से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने उसे सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके बाद दोनों युवक सड़क पर गिर गए। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गई। उधर सूचना मिलते ही सन्हौला पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। ग्रामीणणों र पुलिस की सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल भेज दिया गया। एक युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सूरज कुमार पिता जगदीश मंडल ग्राम करहरिया थाना सन्हौला के रूप में हुई है।
जख्मी मोहित कुमार का इलाज भागलपुर मायागंज में चल रहा है। घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उधर घटना के बाद से मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।