डाटा इंट्री और कंप्यूटर ऑपरेटर पांच नवम्बर से करेंगे राज्यस्तरीय आंदोलन

बेगूसराय, 04 नवम्बर । सेवा समायोजन की मांग लेकर बेल्ट्रान से बहाल कर्मीयों ने एक बार फिर से चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाद कर दिया है। बेल्ट्रान के माध्यम से जिला इकाई बेगूसराय के विभिन्न विभागों, अंचल एवं प्रखंड में कार्यरत प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा इंट्री ऑपरेटर, आईटी बॉय एवं आईटी गर्ल राज्य संघ के आह्वान पर पांच नवम्बर से चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे।

संघ के बेगूसराय जिलाध्यक्ष अमित जायसवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राज्यस्तरीय संघ के द्वारा निर्देशित चरणबद्ध आंदोलन में बेगूसराय जिले में कार्यरत तमाम कर्मी हिस्सा लेंगे। पांच नवम्बर को एकदिवसीय जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। छह से 11 नवम्बर तक काला बिल्ला लगाकर अपने संबंधित विभाग और कार्यालय में कार्य कर सरकार के समक्ष विरोध दर्ज करेंगे।

सरकार द्वारा हमारी मांगों पर कोई ठोस पहल और कार्रवाई नहीं की गई तो 28 एवं 29 नवम्बर को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की जाएगी। संघर्ष कोष के अध्यक्ष निलेश झा एवं संघ के सचिव राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि 15-20 वर्षों से भी अधिक समय होने के बावजूद सरकार द्वारा हमलोगों के लिए कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। मजबूर होकर अपनी एकल मांग सेवा समायोजन के लिए चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा करनी पड़ी।