नवादा, 22 नवम्बर । उत्तर- पूर्व रेलवे के किउल- गया रेल खंड पर नवादा जिले के वीआईपी कॉलोनी के निकट एक युवती ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
युवती के पास एक बैग भी है। पुलिस अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई है। संभावना व्यक्त की जा रही है की युवती ने पढ़ने के बहाने घर से बैग लेकर निकली, जिसमें किताबें हैं ।किसी व्यक्तिगत परेशानियों की वजह से वह रेलवे लाइन पर खड़ा होकर ट्रेन से टकराकर अपनी जान दे दी। आसपास के लोगों ने बताया कि युवती कुछ देर से उस स्थान पर खड़ी थी। हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर उसकी जीवन लीला खत्म हो गई।
आसपास के लोगों ने अभी तक युवती की पहचान नहीं की है। रेलवे पुलिस को सूचना दे दे गई है। पर समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी। विशेष रिपोर्ट तथा पहचान की प्रतीक्षा की जा रही है। काफी देर से घटनास्थल पर ही युवती की लाश पड़ी है तथा उसके किनारे उसके पास रहे बैग भी जमीन पर पड़ा हुआ है।