बनगांव, 16 नवंबर |ट्रेन के धक्के से युवती की मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत ठाकुरनगर स्टेशन से सटे इलाके की है। मृत युवती का नाम शर्मिला प्रामाणिक (27) है। वह उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत चांदपाड़ा के ढाकुरिया की रहने वाली थीं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, युवती स्थानीय पैथोलॉजी लैब में ब्लड कलेक्शन करने का काम करती थी। गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे ब्लड कलेक्शन के लिए निकली थी। वह ठाकुरनगर थाना क्षेत्र में डाउन लाइन पर पैदल जा रही थी। उस वक्त डाउन लाइन पर ट्रेन आने के कारण वह अप लाइन पर चढ़ गई, उसी समय लाइन पर आ रही बंधन एक्सप्रेस की चपेट में आकर वह छिटक कर नीचे गिर गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कान में हेडफोन लगाने की वजह से वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाई जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। हादसे की वजह से कुछ देर के लिए रेल सेवाएं बाधित रहीं।
उल्लेखनीय है कि रेलवे अधिकारी रेलवे लाइन के आसपास के निवासियों और रेलवे लाइन पार करने वाले यात्रियों को दुर्घटना से बचाने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। इसके बावजूद लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।