मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली

बेगूसराय, 16 नवम्बर । बेगूसराय में बदमाशों का तांडव थम नहीं रहा है। गुरुवार को भी बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। आनन फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भीखनचक गांव के समीप की है। घायल युवक मरांची निवासी नारायण राय का पुत्र रंजीत राय बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि रंजीत के पिता को आरोपी गाली गलौज दे रहा था। जिसका विरोध करने पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें दो गोली रंजीत को लगी है।

परिजनों ने बताया कि पांच कट्ठा विवादित जमीन पर आलू रोपा जा रहा था और उसी दौरान ट्रेक्टर जा रहा था। तभी इस घटना को बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं, लेकिन घायल के परिजनों ने आरोपी को अपना मानने से इंकार किया है।