महिला थाना में लगाया गया पुलिस परामर्श केंद्र

किशनगंज,04नवंबर । महिला थाना परिसर में शनिवार को पुलिस परामर्श केंद्र लगाया गया। प्रत्येक शनिवार को परामर्श केंद्र लगाया जाता है। परामर्श केंद्र में कुल सात मामले सामने आए। जिसमें चार मामलों का निपटारा किया गया। कुछ मामलों में पुलिस के द्वारा जांच की प्रक्रिया शुरू की गई। परामर्श केंद्र में पति-पत्नी, आपसी कलह व घरेलू विवाद का निपटारा सुलह के आधार पर किया जाता है।

शनिवार को दो मामले में पति के द्वारा खाना व खर्चा नहीं देने की बात सामने आयी थी। जिसका निष्पादन मौके पर किया गया। परामर्श केंद्र की संयोजिका सह महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी व डा० फरजाना बेगम की मौजूदगी में विवादों को सुलझाया गया। परामर्श केंद्र में जिले भर के फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचते है। इसमे दोनों पक्षों को नोटिस किया जाता है। परामर्श केंद्र की प्राथमिकता रहती है की इस प्रकार के विवादों का निपटारा सुलह के आधार पर हो जाए।