बेगूसराय, 21 अक्टूबर । राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कृतज्ञ देशवासी आज शहीद पुलिस कर्मियों को याद कर रहे हैं। इस अवसर पर बेगूसराय पुलिस लाइन में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बाबूराम एवं एसपी योगेन्द्र कुमार ने परेड की सलामी लेने के बाद शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईजी बाबूराम ने कहा कि आज देश की सेवा करते हुए शहादत देने वाले शहीदों को याद करने, उन्हें सम्मानित करने का दिन है। पिछले वर्ष से अब तक बिहार में भी आठ पुलिसकर्मियों ने अपनी शहादत दी। जिसमें दो सब इंस्पेक्टर, दो एएसआई एवं चार जवान हैं। हम इनसे प्रेरणा लेते हैं, सम्मान देते हैं और उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहने की प्रतिबद्धता दोहराते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईजी ने कहा कि आज के दिन का ऐतिहासिक महत्व है। आज के ही दिन 1959 में लद्दाख में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर चीन के जवानों ने जब हमला कर दिया था तो हमारे जवानों ने भारत माता की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ते हुए शहादत दी थी। जिन जवानों ने पदाधिकारी ने शहादत दी, हम उनके प्रति सम्मान दें और उनसे प्रेरणा लें।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि आज पूरा देश पुलिस स्मृति-सह-शहादत दिवस मना रहा है। इस अवसर पर हमने भी अपने पुलिस लाइन में शहीदों को याद किया। उनसे प्रेरणा मिलती है, कर्तव्य के दौरान उनका दिया गया बलिदान हमेशा याद रहेगा। आज के एतिहासिक दिन का महत्व आने वाली पुलिस पीढ़ी और देश सेवा में लगे लोगों को प्रेरित करता रहेगा।
एसपी ने कहा कि बिहार में अब तक एसपी रैंक के चार अधिकारी एवं 761 सिपाही सहित 1220 पुलिसकर्मियों ने सेवा के दौरान अपनी शहादत दी है। हम सबके लिए पूरा देश एक परिवार है। शहीद कर्मियों के परिवार जहां हैं, हम उनके साथ हैं। शहीदों के परिवार को जब कभी जरूरत होगी तो हम हमेशा अग्रणी पंक्ति में खड़े रहेंगे। इस अवसर पर मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया एवं सदर डीएसपी अमित कुमार भी उपस्थित थे।