कर्तव्य पथ परेड के चयन के लिए दो स्वयंसेविका लेगी शिविर में भाग

भागलपुर, 17 नवम्बर । राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने शुक्रवार को बताया कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई लगातार अपनी राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति दर्ज कर रहा है।

उसी कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना की दो स्वयंसेविकाओं क्रमशः रचना पटेल, सुंदरवाती महिला महाविद्यालय एवं कोमल कुमारी मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया का चयन देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में 20 नवंबर से 29 नवंबर तक होने वाले पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए किया गया है। यदि यहां स्वयंसेविकाओं का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो उन्हें दिल्ली कर्तव्य पथ गणतंत्र दिवस समारोह में परेड करने का अवसर प्राप्त होगा। उल्लेखनीय हो कि इस वर्ष परेड में सिर्फ महिलाएं ही शामिल हो रही हैं। इसलिए स्वयंसेविकाओं को ही विश्वविद्यालय स्तरीय चयन एवं राज्य स्तरीय चयन के लिए भेजा गया था। तत्पश्चात अब उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर लगने वाले चयन शिविर के लिए भेजा जा रहा है। इस चयन के लिए कुलपति, प्रति कुलपति सहित विश्वविद्यालय प्रशासन के सभी अधिकारियों ने स्वयं सेविकाओं को शुभकामनाएं दी है।