विप सभापति ने राजवर्धन आजाद को दिलाई शपथ

विप सभापति ने राजवर्धन आजाद को दिलाई शपथ

पटना, 17 अक्टूबर । बिहार विधान परिषद स्थित उप भवन सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर ने बिहार विधान परिषद के लिए मनोनीत प्रो. (डॉ.) राजवर्धन आजाद को शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में बिहार विधान परिषद के उप सभापति प्रो (डॉ.) रामचन्द्र पूर्वे, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी विभाग सुमित सिंह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र यादव, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार और अंबिका गुलाब यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के आरम्भ में बिहार विधान परिषद के प्रभारी सचिव कमलेन्दु कुमार सिंह ने निर्वाचन संबंधी गजट अधिसूचना पढ़ी।