बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग के लिए जताया आभार
पटना, 15 अगस्त । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार रोजगार और नौकरी को लेकर काम कर रही है। हम विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को रोजगार देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच लाख लोगों को अब तक नौकरी दी जा चुकी है जबकि दो लाख पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि 2005 में बिहार का बजट केवल 28000 करोड़ रुपए था, अब बढ़ते-बढ़ते 278000 रुपए करोड़ हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग विशेष राज्य या आर्थिक मदद की मांग करते रहे हैं। हमें खुशी है कि इस बार के बजट में कई क्षेत्र में मदद मिली है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को गांधी मैदान से धन्यवाद भी दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख की जगह 12 लाख नौकरी हम लोग देंगे। अब तक 24 लाख रोजगार लोगों को दे दिया गया है। चुनाव से पहले 10 लाख और रोजगार देने का लक्ष्य है। कुल मिलाकर हमारी सरकार 34 लाख लोगों को रोजगार स्थापित करने में सहयोग देगी।