बैंकिंग संकट से घबराया ग्लोबल मार्केट, एशियाई बाजारों में भी मंदी का रुख

नई दिल्ली, 16 मार्च । अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिका के बाद अब यूरोप तक बैंकिंग संकट पहुंचता नजर आने लगा है। अमेरिकी बैंकों के बाद स्विस बैंक क्रेडिट सुईस के शेयर में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जिसका असर यूरोपीय बाजारों के साथ ही अमेरिकी बाजार पर भी साफ-साफ नजर आया। हालांकि इस संकट के टलने की उम्मीद में पिछले कारोबारी सत्र के अंतिम दौर में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक निचले स्तर से बड़ी रिकवरी करने में सफल रहे। इस रिकवरी के बावजूद वॉल स्ट्रीट के दो सूचकांक लाल निशान में ही बंद हुए। हालांकि डाओ फ्यूचर्स फिलहाल निचले स्तर से करें 200 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार करता नजर आ रहा है।

क्रेडिट सुईस संकट की वजह से यूरोपीय बाजार के भी तीनों सूचकांक पिछले कारोबारी सत्र में 3.38 प्रतिशत से लेकर 3.98 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार और अमेरिकी बाजार में मची अफरातफरी का असर आज एशियाई बाजारों में भी साफ-साफ नजर आ रहा है। अभी तक के कारोबार में एशियाई बाजार दबाव में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। भारतीय शेयर बाजार के अलावा एशिया के शेष 9 बाजारों में से स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स को छोड़ कर बाकी सभी बाजार गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक जबरदस्त दबाव में कारोबार करते रहे। लेकिन क्रेडिट सुईस संकट टलने की उम्मीद में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक आखिरी घंटे के कारोबार में निचले स्तर से रिकवरी करते नजर आए। इस रिकवरी के बावजूद डाओ जोंस पिछले सत्र के कारोबार में 280.83 अंक यानी 0.87 प्रतिशत एक कमजोरी के साथ 31,874.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,891.93 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर नैस्डेक 0.05 प्रतिशत की सांकेतिक बढ़त बनाने में सफल रहा। इस सूचकांक में 11,434.05 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया।

यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र में बैंकिंग संकट की आशंका से डरे नजर आए। यूरोपीय बाजार के तीनों सूचकांक 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 292.66 अंक यानी 3.98 प्रतिशत टूट कर 7,344.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 255.86 अंक यानी 3.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,885.71 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 497.57 अंक यानी 3.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 14,735.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

यूरोपीय और अमेरिकी बाजार में बने दबाव का असर आज एशियाई बाजारों की चाल पर भी नजर आ रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,950.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 298.99 अंक यानी 1.10 प्रतिशत टूट कर 26,930.49 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। अभी तक के कारोबार में हैंग सेंग इंडेक्स में भी बड़ी गिरावट का रुख बना हुआ है। ये सूचकांक 295.42 अंक यानी 1.51 प्रतिशत लुढ़क कर 19,244.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स भी 160.69 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,226.90 अंक तक पहुंचा हुआ है।

इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.28 प्रतिशत की नरमी के साथ 2,372.95 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 1.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,540.19 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.75 प्रतिशत गिरकर 6,578.50 अंक और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.50 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,247.17 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 3,174.20 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।