मिले जुले परिणामों के साथ बंद हुए शेयर बाजार

मिले जुले परिणामों के साथ बंद हुए शेयर बाजार

- अडाणी ग्रुप के शेयरों में बिकवाली से दबाव में एनएसई

नई दिल्ली, 2 फ़रवरी । भारतीय शेयर बाजार आज मिले-जुले परिणामों के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स जहां मजबूती के साथ बंद हुआ, वहीं एनएसई का निफ्टी लाल निशान में सपाट स्तर पर बंद हुआ। अडाणी ग्रुप के शेयरों में हुई जोरदार बिकवाली की वजह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में आज नकारात्मक रुख बना रहा, जिसकी वजह से निफ्टी ने भी निचले स्तर से रिकवरी करने के बावजूद लाल निशान में ही कारोबार का अंत किया। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ और निफ्टी 0.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में एफएमसीजी, आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में अच्छी मजबूती देखी गई। इसी तरह ऑटोमोबाइल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में भी मामूली बढ़त दर्ज की गई। दूसरी ओर एनर्जी, मेटल और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज के शेयरों में जोरदार बिकवाली होती रही। इसी तरह इंफ्रास्ट्रक्चर और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों पर भी दबाव बना रहा।

आपको बता दें कि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में अडाणी ग्रुप के 2 शेयर भी शामिल हैं। इन दोनों शेयरों में आज हुई जोरदार बिकवाली का पूरे निफ्टी के प्रदर्शन पर नकारात्मक असर पड़ा। इसके अलावा निफ्टी में शामिल उन बैंकों के शेयरों में भी आज गिरावट आई, जिन्होंने अडाणी ग्रुप को कर्ज दे रखा है। इन बैंकों के शेयरों में आई गिरावट की वजह से भी निफ्टी पर लगातार दबाव बना रहा।

अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए, तो यूटिलिटीज और पावर शेयरों के इंडेक्स आज 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। इसी तरह ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों का इंडेक्स भी आज करीब 2 प्रतिशत तक गिरकर बंद हुआ। बाजार में आई इस गिरावट की वजह से निवेशकों को भी आज एक बार फिर बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा।

आज के कारोबार में आई गिरावट के कारण दिनभर के कारोबार के दौरान शेयर बाजार के निवेशकों की करीब 69 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति डूब गई। स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) आज के कारोबार के बाद घटकर 265.84 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार का कारोबार खत्म होने के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 266.53 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 69 हजार करोड़ रुपये की कमी आ गई।

दिनभर हुई खरीद बिक्री के दौरान बीएसई में 3,627 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,668 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,829 शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा, जबकि 130 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,022 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 933 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,089 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 13 शेयर बिकवाली के दबाव के करण लाल निशान में बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 248.21 अंक की कमजोरी के साथ 59,459.87 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही इसमें तेज गिरावट आई, जिससे ये सूचकांक 492.46 अंक लुढ़क कर 59,215.62 अंक तक पहुंच गया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो गई। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने तेजी से ऊपर चढ़ना शुरु कर दिया।

खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक उछलकर 59,200 अंक के स्तर को पार कर गया, लेकिन इसके बाद पूरे दिन बाजार में लगातार लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बनी रही। जिससे सेंसेक्स की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव आता रहा। दोपहर 2 बजे के बाद बिकवाली का दबाव कुछ कम हुआ, जबकि लिवाली तेज हो गई, जिससे सेंसेक्स भी तेजी से आगे बढ़ने लगा।

आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक 299.59 अंक की बढ़त के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 60,007.67 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी मिनटों में हुई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स ने ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 224.16 अंक की बढ़त के साथ 59,932.24 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 99.20 अंक की गिरावट के साथ 17,517.10 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ये सूचकांक भी 170.35 अंक गिरकर 17,445.95 अंक तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद बाजार में लगातार खरीदारी शुरू हो जाने के कारण इसमें भी तेजी आ गई।

खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब निफ्टी उछलकर 17,650.05 अंक तक पहुंचा। लेकिन उसके बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में हो रही जोरदार बिकवाली की वजह से इस सूचकांक के लिए हरे निशान में बने रहना मुश्किल हो गया। बिकवाली के दबाव की वजह से पूरे दिन के कारोबार में निफ्टी लगातार लाल निशान में ही ऊपर नीचे की चाल चलता रहा।

दोपहर 2 बजे के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बढ़ाकर इस सूचकांक को सपोर्ट करने की कोशिश भी की, लेकिन अडाणी इंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों की जोरदार बिकवाली और अडाणी ग्रुप को कर्ज देने वाले बैंकों के शेयरों में आई गिरावट की वजह से निफ्टी ने लाल निशान में ही 5.90 अंकों की कमजोरी के साथ 17,610.40 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आईटीसी 4.76 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 4.62 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3.27 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 2.35 प्रतिशत और इंफोसिस 2.10 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर अडाणी इंटरप्राइजेज 26.70 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 6.60 प्रतिशत, यूपीएल 6.16 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 4.46 प्रतिशत और डिवीज लेबोरेट्रीज 2.68 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।