डॉलर की तुलना में रुपये में मामूली तेजी, यूरो और ब्रिटिश पौंड की तुलना में रहा शानदार प्रदर्शन

डॉलर की तुलना में रुपये में मामूली तेजी, यूरो और ब्रिटिश पौंड की तुलना में रहा शानदार प्रदर्शन

नई दिल्ली । विदेशी संस्थागत निवेशकों के घरेलू शेयर बाजार में फ्रेश इनवेस्टमेंट करने और अमेरिका के साथ ट्रेड डील होने की उम्मीद में रुपये ने बुधवार को एक बार फिर मजबूती दिखाई। आज के कारोबार में रुपये ने डॉलर के मुकाबले मामूली तेजी हासिल की, लेकिन दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं की तुलना में रुपये का शानदार प्रदर्शन रहा। भारतीय मुद्रा आज सिर्फ 2 पैसे उछल कर 88.10 रुपये (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय मुद्रा 88.12 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।

रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत मामूली कमजोरी के साथ की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले सिर्फ1 पैसे की गिरावट के साथ 88.13 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होने के बाद रुपया फिसल कर 88.19 के स्तर तक पहुंचा। इसके बाद रुपये को विदेशी संस्थागत

निवेशकों की स्टॉक मार्केट में की गई खरीदारी से सहारा मिलने लगा। स्टॉक मार्केट में हो रही इस खरीदारी के कारण मुद्रा बाजार में डॉलर की आवक बढ़ गई, जिससे रुपया भी निचले स्तर से 13 पैसे की रिकवरी करके 6 पैसे की मजबूती के साथ 88.06 के स्तर तक आ गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 2 पैसे की उछाल के साथ 88.10 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

मुद्रा बाजार के आज के कारोबार में रुपये ने डॉलर की तुलना में तो मामूली मजबूती दिखाई, लेकिन ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भारतीय मुद्रा ने शानदार मजबूती दिखाई। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 41.52 पैसे की तेजी के साथ 119.30 (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 49.19 पैसे की उछाल के साथ 103.19 (अनंतिम) के स्तर तक पहुंच गया।