छग विस चुनाव : जगदलपुर सामान्य सीट पर भाजपा-कांग्रेस में दो पूर्व महापौर के बीच होगा मुकाबला

छग विस चुनाव : जगदलपुर सामान्य सीट पर भाजपा-कांग्रेस में दो पूर्व महापौर के बीच होगा मुकाबला

जगदलपुर, 19 अक्टूबर । बस्तर संभाग के एकमात्र सामान्य जगदलपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा लंबे इंतजार के बाद बुधवार देर शाम को कर दी है। इस बार कांग्रेस ने जगदलपुर नगर निगम के पूर्व महापौर जतिन जायसवाल को जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के स्थान पर अपना प्रत्याशी बनाया है। इधर भाजपा ने भी जगदलपुर के पूर्व महापौर किरण देव को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा-कांग्रेस में जगदलपुर के दोनों पूर्व महापौर के बीच मुकाबला होगा। वैसे भाजपा प्रत्याशी की घोषणा लगभग दो हफ्ते पहले होने से चुनाव प्रचार में बहुत आगे चल रहे हैं, वहीं कांग्रेस का प्रचार आज गुरूवार से ही शुरू होगा, कांग्रेस को देर से एवं नये प्रत्याशी की घोषणा से कितना लाभ-हानि होगा यह परिणाम के बाद ही पता चलेगा।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को बस्तर संभाग के 12 में से 11 विधानसभा सीटों में प्रत्याशी के नाम घोषित कर दिए गए थे, वहीं जगदलपुर सामान्य सीट के लिए चार दावेदारों के नामों के बीच पेंच फंसा हुआ था और आखिरकार इन चारों दावेदारों में से टीएस सिंह देव के करीबी माने जाने वाले जतिन जायसवाल को कांग्रेस ने जगदलपुर विधानसभा से टिकट दिया है। खास बात यह है कि सोशल मीडिया में फर्जी सूची जारी होने से कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा को बधाई देने का तांता लग गया। सूची जारी हुए बिना ही सभी राजीव शर्मा के निवास स्थान पहुंचकर बधाई देने लगे और उनके घर पर आतिशबाजी होने लगी। लेकिन बुधवार देर शाम को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में जगदलपुर विधानसभा से जतिन जायसवाल को टिकट दिया गया।

कांग्रेस का प्रत्याशी बनाये जाने के बाद जतिन जायसवाल ने कहा कि वे अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। बाकी दावेदारों के टिकट कटने से उनके नाराजगी के सवाल पर सभी को मना लेने की बात जतिन जायसवाल ने कही है। उन्होने कांग्रेस की जीत को ध्यान में रखकर चुनाव प्रचार में जुटने की बात कही है।