रायगढ़ 14 नवंबर । रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा से बागी हुई प्रत्याशी गोपिका गुप्ता और उनके पति प्रमोद गुप्ता को अंततः मंगलवार को भाजपा ने भी बड़ा कदम उठाते हुए भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है। इन्हें 6 वर्ष तक के लिए निष्कासन का आदेश पार्टी ने जारी किया है।
इसे पहले कांग्रेस के बागी प्रत्याशी शंकरलाल अग्रवाल को कांग्रेस पहले ही बाहर का रास्ता दिखा चुकी है लेकिन भाजपा के अपने बागी प्रत्याशी पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसको लेकर सोशल मीडिया में सवाल भी उठाए जा रहे थे। सोमवार को भाजपा के बागी प्रत्याशी गोपिका गुप्ता ने एक पत्रकार वार्ता किया था और उन्होंने पार्टी के प्रति निष्ठा दोहराते हुए कहा था उन्हें झूठ बोला गया इस लिए बागी बन गए।