बलौदाबाजार, 4 नवंबर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार के निर्देश पर शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से स्वीप के तहत ग्राम पंचायतों में सात नवंबर को एवं जिलास्तरीय आठ नवंबर को हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया जाएगा।
हस्ताक्षर अभियान का थीम बेटी है तो कल है, मतदान ही सही विकल्प रखा गया है। ग्राम पंचायत में कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 3 बजे तक एवं जिलास्तरीय कार्यक्रम स्पोर्ट्स स्टेडियम बलौदाबाजार में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रखा गया है। इसके साथ ही शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर भी हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने सभी जिला वासियों से अधिक से अधिक इस अभियान में शामिल होने का आग्रह किया है।