छग विस चुनाव : सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

रायपुर, 17 नवंबर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान अधिकांश क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। वहीं कुछ क्षेत्रों में मतदाताओं में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। जो सड़क जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिलने पर चुनाव बहिष्कार करने को मजबूर हैं।

उल्लेखनीय है कि महासमुंद जिले के बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चनौरडीह आश्रित ग्राम सीतापुर के ग्रामीणों ने चौड़ी पक्की सड़क की मांग करते हुए चुनाव बहिष्कार कर दिया है। ग्राम सीतापुर में कुल मतदाता 744 है, जिनमें से पुरुष मतदाता 355 और महिला मतदाता 389 हैं। दोपहर 2.30 बजे तक पोलिंग बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा था। इसी तरह सारंगढ़-बिलाईगढ़ में ठेंगागुड़ी वासियों ने भी सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए मतदान का बहिष्कार किया है। वहीं सरिया तहसील अंतर्गत बोरीदा पंचायत के आश्रित ग्राम ठेंगेगुडी के ग्रामीणों का कहना है कि सड़क को लेकर पूर्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन मांगों पर ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से वे चुनाव का बहिष्कार करने को मजबूर हैं।