रायपुर, 3 दिसंबर । छत्तीसगढ़ में किसके सिर ताज सजेगा और किसकी झोली में हार आएगी, इसका फैसला आज हो जाएगा। इसके लिए प्रदेश में मतगणना जारी है। रुझानों की बात करें तो छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी को 15 सीटों से 46-48 सीटों पर दिखाया जा रहा है। इसका मतलब है कि लगभग 28 - 30 प्रतिशत की बढ़त। यह मतदाताओं की रुचि को दर्शाता है जो गिनती शुरू होने के बाद वोटों में बदल जाएगी। ऐसे में यह स्पष्ट है कि बीजेपी की सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ में हम 48 पर नहीं रुकेंगे, 52 पर जाएंगे।शुरुआती रुझान में छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर है।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है। सबसे पहले बैलेट पेपर की गणना हो रही है। शुरुआती रुझानों में भाजपा को लीड मिल रही है। भाजपा ने 43 तो वहीं कांग्रेस ने 45 सीटों पर बढ़त बना रखी है। पाटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, रायगढ़ से ओपी चौधरी,चित्रकोट से कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं।वहीं सक्ति से विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत पीछे चल रहे हैं।