दंतेवाड़ा, 12 सितंबर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज मंगलवार को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला प्रवास रद्द हो गया है। बताया जा रहा है कि मौसम की खराबी के चलते उनका हवाई जहाज दिल्ली से ही उड़ान नहीं भर सका। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए दंतेवाड़ा आने वाले थे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा की दो चरणों में हो रही इस परिवर्तन यात्रा के पहले चरण का गृहमंत्री अमित शाह शुभारंभ करने वाले थे। उनकी दंतेवाड़ा के हाई स्कूल मैदान में आमसभा भी प्रस्तावित थी। बताया जा रहा है कि इस परिवर्तन यात्रा को अब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं दूसरे चरण की यात्रा जशपुर से 15 सितंबर को शुरू होनी है, इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि मौसम की खराबी की वजह से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा रद्द किये जाने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि अभी दिल्ली से औपचारिक पत्र आना बाकी है।