धमतरी : टंगिया से पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला, आरोपित गिरफ्तार

धमतरी : टंगिया से पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला, आरोपित गिरफ्तार

धमतरी, 22 नवंबर । जमीन संबंधी विवाद के चलते गाली-गलौज कर पिता-पुत्र पर टंगिया से जानलेवा हमला करने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मगरलोड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब पौने आठ बजे पीड़ित रामराज साहू के घर के सामने रहने वाले धनसाय साहू ने पुरानी जमीन संबंधी बात को लेकर उनके साथ गाली-गलौज किया। इस पर पीड़ित के पुत्र उकेश साहू ने आरोपित को गाली गलौज करने से मना किया, तो तैश में आकर धनसाय साहू ने जान से मारने की धमकी देते हुए टंगिया से उकेश साहू पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला में उकेश साहू के कान पर चोंटे आई है। इधर पीड़ित रामराज साहू छुड़ाने पहुंचा, तो उनके उपर भी सीना पर हमला कर दिया। दोनों घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने बुधवार को आरोपित धनसाय साहू 35 वर्ष ग्राम राकाडीह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से टंगिया जब्त किया है। आरोपित को पकड़ने में थाना प्रभारी मगरलोड उनि चन्द्रकांत साहू, सउनि अजय बनारसी, प्रधान आरक्षक दीपक गौतम, जैतराम जोगी,आरक्षक नवीन टंडन, गोविंदा धितलहरे का सहयोग रहा।