धमतरी : तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कई संवेदनशील बूथ, फ्लाइंग स्क्वायड की रहेगी विशेष नजर

धमतरी : तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कई संवेदनशील बूथ, फ्लाइंग स्क्वायड की रहेगी विशेष नजर

धमतरी, 20 अक्टूबर । जिले के तीनों विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान कराने पुलिस सुरक्षा को लेकर काफी सक्रिय है। चुनावी गतिविधियों के दौरान होने वाली दिक्कतें, गड़बड़ी व संवेदनशील स्थितियों से निबटने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया है। तीनों विधानसभा के लिए कुल 11 स्क्वायड है, जिसमें 11-11 पुलिस अधिकारी व जवान शामिल रहेंगे। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कई संवेदनशील बूथ है, जहां मतदान कराना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है।

जिले के धमतरी, कुरूद और सिहावा विधानसभा क्षेत्र के कई बूथ राजनीतिक संवेदनशील और संवेदनशील है, जहां समय-समय पर कई तरह की विवाद की स्थिति बनते हैं, ऐसे में चुनावी गतिविधियां प्रभावित न हो। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विधानसभा चुनाव को बेहतर ढंग से कराने के लिए व तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाने जिले में फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया है, जिसमें काफी अनुभवी पुलिस अधिकारी व जवानों को शामिल किया गया है। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 11 स्क्वायड बनाए है। प्रत्येक में 11-11 अनुभवी पुलिस अधिकारी व जवान शामिल रहेंगे। इस स्क्वायड की विशेष नजर विधानसभा चुनाव की चुनावी गतिविधियों पर रहेगी। स्क्वायड को तत्काल विवाद व गड़बड़ी की शिकायत मिलती है, तो वे बूथों में तुरंत पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था बनाएंगे। ताकि बूथों में विधानसभा चुनाव किसी तरह प्रभावित न हो।

सिहावा विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन फ्लाइंग स्क्वायड, विधानसभा धमतरी के लिए चार और विधानसभा कुरूद के लिए चार फ्लाइंग स्क्वायड की तैनाती रहेगी। एएसपी मधुलिका सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निबटाने के लिए पुलिस प्रशासन की पूरी कोशिश है। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी व जवानों की फ्लाइंग स्क्वायड बनाए है। विधानसभा चुनाव में इस स्क्वायड की विशेष नजर रहेगी। जिले के सिहावा, धमतरी और कुरूद विधानसभा क्षेत्र में कुल 753 बूथ है, जहां मतदान आयोजित की जाएगी। इन बूथों में कई जगह राजनीतिक संवेदनशील व संवेदनशील बूथ भी है, जहां सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिले में 355 सामान्य बूथ है, जहां आसानी से मतदान कराया जा सकता है, लेकिन संवदेनशील मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराना पुलिस प्रशासन के लिए फिलहाल किसी चुनौती से कम नहीं है। पुलिस लगातार क्षेत्रों में ड्यूटी करके कई गतिविधियों पर फिलहाल नजर रखी हुई है।