धमतरी, 20 अक्टूबर । विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी दूसरे जिले के कुछ जनप्रतिनिधि अपने वाहनों में बकायदा नेम प्लेट लगाकर चल रहे थे। ऐसे लोगों के वाहनों से ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल आदर्श आचार संहिता का पालन कराने नेम प्लेट निकालकर कार्रवाई की।
विधायक, जिला पंचायत सदस्य समेत कई तरह के नाम के नेमप्लेट लगा हुआ था। पुलिस के इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। वहीं प्रेशर हार्न का उपयोग कर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। नौ अक्टूबर को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गया। जनप्रतिनिधियों ने अपने सरकारी वाहनों व सुविधाओं को वापस कर दिया। वाहनों और कक्षों में लगे नेमप्लेट हटा दिया, लेकिन प्रदेश के विभिन्न जिलों से धमतरी पहुंच रहे कई विधायक, जिला पंचायत सदस्य समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं कर रहे हैं और बेखौफ वाहनों में नेमप्लेट लगाकर चल रहे हैं। नौ अक्टूबर से अब तक कुल 25 से 30 वाहनों में लगे पदनाम प्लेट को निकाला जा चुका है।
जिला में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने, सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात संचालन के लिए प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान माह अक्टूबर में 18 अक्टूबर तक कुल 1773 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई कर छह लाख 63 हजार 200 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के पास लगातार शहर व आसपास जगहों पर प्रेशर हार्न बजाने की शिकायत लोगों से मिल रही थी। ऐसे चालकों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर उच्च न्यायालय के आदेश पर मुख्य सचिव छग के निर्देशानुसार ध्वनि प्रदूषण रोकथाम के लिए प्रेशर हार्न का उपयोग कर वाहन चलाने वाले 145 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर 78 हजार 900 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया है। ट्रैफिक डीएसपी मणीशंकर चंद्रा ने कहा कि भविष्य में भी ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगा, ऐसे में बाइक व वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करें।