धमतरी : जिले की तीन सीटों के लिए 21 से नामांकन

धमतरी, 21 अक्टूबर । धमतरी जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र धमतरी, कुरूद और सिहावा में मतदान विधानसभा के दूसरे चरण में 17 नवंबर को होगा। इसके लिए राजपत्र अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी हो गई। आज से ही नामांकन पत्र खरीदने और जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। नामांकन की संवीक्षा एवं जांच 31 अक्टूबर को होगी। अभ्यर्थी दो नवंबर तक नाम वापस ले सकेंगे। दोनों चरणों के मतदान उपरांत तीन दिसंबर को मतगणना होगी।

20 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट में विधानसभा चुनाव के नामांकन तैयारी में कलेक्ट्रर ऋतुराज रघुवंशी की अगुवाई में प्रशासनिक अमला व्यस्त रहा। नामांकन एवं मतदाता सूची अवलोकन की तैयारियों का तीनों विधानसभा के लिए नियुत रिटर्निंग अधिकारियों व अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में डेमो किया गया। कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार के हाल के पास मतदाता सूची के अवलोकन के लिए विधानसभा वार तीन टेबल लगाए गए हैं, जहां मतदाता सूची का अवलोकन किया जा सकता है। विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा (अजजा) से चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक नौ स्थित न्यायालय नजूल अधिकारी कार्यालय से नामांकन खरीद सकते हैं एवं रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम नगरी गीता रायस्त के पास जमा कीर सकते हैं।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 57 कुरूद के लिए एसडीएम कुरूद सोनाल डेविड को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। कक्ष क्रमांक 25 स्थित न्यायालय अपर कलेक्टर से कुरूद विधानसभा के अभ्यर्थी नामांकन खरीद एवं जमा कर सकते हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 58 धमतरी के लिए एसडीएम डाॅ. विभोर अग्रवाल रिटर्निंग अधिकारी हैं। कक्ष क्रमांक तीन स्थित न्यायालय कलेक्टर में धमतरी विधानसभा के अभ्यर्थी नामांकन खरीद एवं जमा कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सिहावा विधानसभा क्षेत्र में 259, कुरूद में 237 और विधानसभा क्षेत्र धमतरी में 257 मतदान केन्द्र, कुल 753 मतदान केन्द्र हैं।दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 30 अक्टूबर तक चलेगी।

इन 10 दिनों में दो रविवार, एक शनिवार एवं दशहरा का अवकाश दिवस पड़ रहा है। ऐसे में अभ्यर्थियाें को नामांकन के लिए छह दिनों का ही समय मिल पाएगा।जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 22 हजार 173 हैं। इनमें सामान्य मतदाता छह लाख 21 हजार 149 और सेवा मतदाता 1024 हैं। विधानसभा क्षेत्र सिहावा में कुल एक लाख 93 हजार 496 मतदता हैं, इनमें एक लाख 93 हजार 76 सामान्य और 418 सेवा मतदाता शामिल हैं। कुरूद विधानसभा में कुल दो लाख आठ हजार 614 मतदाताओं में सामान्य मतदाता दो लाख आठ हजार 382 और 232 सेवा मतदाता हैं। विधानसभा धमतरी में कुल दो लाख 20 हजार 63 मतदाता हैं। इसमें से दो लाख 19 हजार 689 सामान्य मतदाता और 374 सेवा मतदाता हैं।