धमतरी, 25 मई । अलसुबह उठकर जंगल मार्ग से आ रहे एक अधेड़ पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। अधेड़ की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। नाक व अन्य हिस्सा को पूरी तरह से निकाल लिया है। बमुश्किल अधेड़ ने भालू से लड़कर दो किलोमीटर पैदल चलकर अपनी जान बचाई।
रिसगांव रेंज के रेंजर भावसिंह देवांगन से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खल्लारी निवासी लखन लाल मंडावी 52 वर्ष अपने ससुराल ओड़िसा गया हुआ था। वहां से निजी काम निबटाकर 25 मई की अलसुबह जंगल मार्ग से होते हुए पैदल आ रहा था, तभी एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। कुछ समझ पाता इससे पहले भालू ने उसके चेहरे पर पंजा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। नाक व चेहरे की कई हिस्सों को निकाल लिया है। आंख बमुश्किल से बच पाया। गंभीर हालत में अधेड़ ने आसपास लोगों को आवाज लगाई, लेकिन कोई नहीं आया तो किसी तरह जान बचाने वह भालू से लड़ गया। भालू से किसी तरह जान बचाई और पैदल दो किलोमीटर चलते हुए ग्राम साल्हेभाट पहुंचा। जब घायल मंडावी पर राहगीर और लोगों की नजर पड़ी तो लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग और उनके स्वजन को दी।
गंभीर हालत में लखन लाल मंडावी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी से लाया गया। मरीज की हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए वन विभाग के कर्मचारी व घायल के परिजन उन्हें रायपुर के अस्पताल ले गए हैं। वन विभाग उनके बेहतर उपचार के लिए सहयोग कर रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने उनके स्वजन को फिलहाल 10 हजार रुपये का सहयोग किया है। बताया जा रहा है कि गर्मी के दिनों में जंगली जानवर जंगल मार्ग में विचरण करते रहते हैं इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में समय-समय पर होती रहती है।