जगदलपुर : पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल को फेडरेशन ने दिया समर्थन

जगदलपुर : पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल को फेडरेशन ने दिया समर्थन

जगदलपुर, 26 मई । राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला बस्तर के द्वारा अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 11 दिनों से अनवरत अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं, जिसका कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन जिला बस्तर ने समर्थन किया है।

फेडरेशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पटवारियों के आंदोलन स्थल पर पहुंचकर उन्हें समर्थन देते हुए छत्तीसगढ़ शासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इनके मांगों को पूर्ण किया जाए, जिससे आम जनता को होने वाले परेशानियों से बचा जासके। पटवारी संघ विगत 11 दिनों से वेतन विसंगति दूर करने, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन भत्ते, स्टेशनरी भत्ते सहित विभिन्न मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहा है। इस अवसर पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभागीय प्रभारी कैलाश चौहान, जिला संयोजक आर डी तिवारी, देवदास कश्यप, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशादान, हेमलता नायक, मोतीलाल वर्मा, अनिल प्रसाद गुप्ता एवं अजय श्रीवास्तव उपस्थित थे।