जगदलपुर, 13 सितम्बर । कलेक्टर विजय दयाराम द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित पांच परिवारों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की बुधवार को स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत् तहसील बस्तर ग्राम चोकर निवासी संपूर्ण कश्यप की मृत्यु पानी में डूबने से पिता मुन्नाराम कश्यप को, ग्राम रेटावण्ड निवासी तनवी की मृत्यु पानी में डूबने से रतुराम को, तहसील भानपुरी ग्राम कुंगारपाल निवासी सोनाय की मृत्यु सांप काटने से पति लच्छन राम सेठिया को, ग्राम खण्डसरा निवासी तातू बघेल की मृत्यु सांप काटने से पत्नी पदमा बघेल को और तहसील बकावण्ड ग्राम पाहुरबेल निवासी राजेश बघेल की मृत्यु बिजली गिरने से माता कचरीबाई को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति दी गई है।