जगदलपुर : मालगाड़ी हुई डिरेल, रातभर फंसी रही ट्रेन, बाधित मार्ग हुआ बहाल

जगदलपुर : मालगाड़ी हुई डिरेल, रातभर फंसी रही ट्रेन, बाधित मार्ग हुआ बहाल

जगदलपुर, 01 सितंबर । किरंदुल-कोत्तावालसा रेलमार्ग पर गुरुवार देर रात एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के करीब 02 से 03 वैगन पटरी से उतर गए। इस हादसे के बाद केके रेलमार्ग बाधित हो गया था। जिससे विशाखापट्टनम से जगदलपुर की तरफ आ रही नाइट एक्सप्रेस ट्रेन भी रातभर फंसी रही। शुक्रवार सुबह बाधित मार्ग बहाल हो गया है, ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात विशाखापट्टनम से किरंदुल आ रही खाली मालगाड़ी ओडिशा के अरकू सेक्शन के गोरापुर रेलवे स्टेशन के नजदीक डिरेल हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे ने इस रूट की सारी मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों को जहां थी वहीं रोक दिया गया। रेलवे के कर्मचारी रात में ही मौके पर पहुंच गए थे। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह से मार्ग बहाल कर दिया गया है।