कांकेर : केसोकोड़ी-गोमे मुठभेड़ की जांच के लिए दण्डाधिकारी जांच का दिए आदेश

कांकेर, 18 नवंबर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा शनिवार को आदेश जारी कर कोसोकोड़ी-गोमे मुठभेड़ की जांच के आदेश दिए हैं। थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र अंतर्गत 21 अक्टूबर 2023 को प्रात: 07 बजे ग्राम केसोकोड़ी और गोमे के बीच जंगल पहाड़ी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ घटना में दो अज्ञात नक्सली की मृत्यु की निष्पक्ष जांच, गंभीरता एवं आवश्यकता को देखते हुए डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व अनुभाग अंतागढ़ विश्वास कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें अपना जांच प्रतिवेदन तैयार कर 15 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। दण्डाधिकारी जांच में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के घटना की पृष्ठभूमि, घटना में शामिल सशस्त्र बलों के सर्चिंग अभियान हेतु विभागीय आदेशों, निर्देशों का विवरण, ग्रामीणों का कथन-साक्ष्य, अभिमत आदि का विवरण, थाना कोयलीबेड़ा में दर्ज एफआईआर, पुलिस विवेचना व अभिमत का उल्लेख करते हुए सुसंगत धाराओं का विवरण इत्यादि बिन्दुओं पर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।