कांकेर, 11 अक्टूबर । जिले के पखांजुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बाजार के मुख्य सड़क पर स्थित मधुसुदन मिठाई की दुकान में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने वेंटिलेटर तोड़कर नगद 42 हजार रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने पहले दुकान के पीछे से पीछे वाले कमरे में प्रवेश किया, दुकान के काउंटर तक पहुंचने के लिए पहले दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया गया। दरवाजा तोड़ने में सफल नहीं होने पर चोरों ने दीवार पर लगे वेंटिलेटर को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और मिठाई दुकान के कैश काउंटर को तोड़कर उसमें रखें गये 42 हजार रुपये की चोरी कर फरार हो गये। आज बुधवार सुबह दुकान खोलने पर दुकान मालिक को चोरी की वारदात का पता चला। दुकानदार आकुल डाकुआ ने तत्काल पखांजुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाया है। पखांजुर पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी शुरू कर रही है।