कोरबा, 12 सितंबर । जिले के बांकीमोंगरा में मंगलवार सुबह बाधापारा तालाब में एक शव मिला है। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह ग्राम बांकीमाेंगरा के बाधापारा तालाब में एक शव मिला, शव अरुण नामक युवक का बताया जा रहा है। कपड़े देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे सोमवार की शाम के समय नहाने गया होगा और शायद वह गहरे पानी में डूब गया। फिलहाल बांकीमोंगरा पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच लोगों से पूछताछ कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।