कोरबा : राइस मिलर के घर ईडी की टीम ने मारा छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज

कोरबा : राइस मिलर के घर ईडी की टीम ने मारा छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज

कोरबा, 20 अक्टूबर । केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने फिर छत्तीसगढ़ में छापा मार कार्रवाई की है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद प्रदेश में यह ईडी की पहली कार्रवाई है। हालांकि ईडी के इस छापे का चुनाव या राजनीति से सीधा कोई संबंध नहीं है। लेकिन चुनावी माहौल में ईडी के छापा ने खलबली मचा दी है।

ईडी की टीम ने शुक्रवार सुबह 6 बजे कोरबा जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल मोदी के घर छापा मारा है और ईडी की टीमें लगातार जांच कर रही है। यहां रायपुर पासिंग की गाड़ियां खड़ी हैं। सुरक्षा कर्मी को भी तैनात रखा गया है। उल्लेखनीय है कि गोपाल मोदी राइस मिल के मालिक हैं। उनकी एक सिनेमा टॉकीज भी संचालित है। उनके भाई एक मॉल के मालिक हैं। यहां ईडी के पहुंचने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।