रायगढ़, 22 नवंबर । जिले के खरसिया थानांतर्गत मंगलवार देर शाम सड़क किनारे पेड़ से अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे एक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्जकर बुधवार को पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौप दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर के भांठा चौक में रहने वाला श्यामलाल कुर्रे आत्मज रामनाथ कुर्रे (50 वर्ष) बीते दिवस अपने घर से मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 बीबी 1402 लेकर निजी कार्य से अकेले खरसिया जाने निकला। कामकाज निपटने पर देर शाम लगभग 7 बजे वह घर वापसी के लिए रवाना हुआ। इस दौरान सपिया रोड में कृष्णा राठौर के घर के पास अपेक्षाकृत रफ्तार अधिक होने के कारण श्यामलाल बाईक से नियंत्रण खो बैठा। चालक अपनी गाड़ी को काबू में कर पाता, इसके पहले वह लहराते हुए सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
बताया जाता है कि दुपहिया वाहन के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उसका चालक भी बुरी तरह जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने घायल की हालत को देख 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना दी। कुछ ही देर में एम्बुलेंस आने पर उसे नजदीकी खरसिया के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में सिर, चेहरा, नाक, मुंह में गंभीर चोटों को देख श्यामलाल का सघन उपचार शुरू किया। बावजूद इसके जिंदगी और मृत्यु के बीच चन्द सांसें गिनते हुए देर रात उसके प्राण पखेरू उड़ गए।
फिलहाल, अस्पताल कर्मचारी अतुल सागर की तहरीर पर खरसिया पुलिस मर्ग और धारा 304 ए के तहत प्रकरण कायम कर जांच कर रही है।