रायगढ़ : प्रधानमंत्री के रायगढ़ आगमन पर युवा कांग्रेस एनएसयूआई करेगी विरोध प्रदर्शन

रायगढ़, 11 सितंबर । प्रधानमंत्री की आगमन को लेकर तैयारियां जोर से चल रही है। कांग्रेस की युवा विंग प्रधानमंत्री के रायगढ़ आगमन पर विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को अपने प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक लेकर देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल डीजल के दाम और रेलवे की बर्बादी, ट्रेनों की सालो से लेटलातिफी जैसे मुद्दों को लेकर विरोध करने का फैसला लिया है।

अधिकारियों ने कहा कि आम जनता बढ़ती महंगाई से परेशान है, सामान्य वर्ग के व्यक्ति के लिए घर चलाना असम्भव हो गया है। विश्व स्तर पर कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद भी भारत में पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि की गयी है। रेलवे जो आमजन के परिवहन का सबसे अच्छा माध्यम था, आज वह बर्बादी की तरफ है, कोई भी ट्रेन समय से नहीं चल रही है। आमजनता ट्रेन में सफर करने को लेकर त्राहिमाम कर रही है। इस सबके जवाबदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, इसीलिए यूकां, एनएसयुआई के कार्यकर्त्ता काले कपड़े व काली पट्टी लगाकर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगी, जिसमें सैकड़ो की संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।