रायपुर : मुख्यमंत्री बघेल आज नवा रायपुर में तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

रायपुर : मुख्यमंत्री बघेल आज नवा रायपुर में तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

रायपुर, 12 सितंबर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मंगलवार दोपहर 2 बजे नवा रायपुर अटलनगर के सेक्टर-35 में आयोजित समारोह में तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं कमर्शियल हब, एरोसिटी और शहीद स्मारक एवं अमर जवान ज्योति स्मारक का शिलान्यास करेंगे।

नवा रायपुर में निवेश, बसाहट और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेक्टर-23, 24, 34, 35 और 40 में 1083 एकड़ में कमर्शियल हब विकसित किया जाएगा। इसी तरह नवा रायपुर के लेयर-3 में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने, एयरपोर्ट क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास तथा रोजगार सृजन हेतु स्वामी विवेकानंद विमानतल के निकट ग्राम बरोदा एवं रमचण्डी के चिन्हांकित 216.63 एकड़ में एरोसिटी विकसित की जाएगी। शहीद स्मारक एवं अमर जवान ज्योति स्मारक की स्थापना नवा रायपुर के ग्राम परसदा (सेक्टर-3) में व्हीआईपी बटालियन में 13 एकड़ में की जाएगी।

आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय और शिशुपाल सोरी और विधायक धनेन्द्र साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।