रायपुर : गौसेवक दिलीप नाग ने 75 बोरा पैरा कुट्टी का स्वेच्छिक दान किया

रायपुर, 24 नवंबर । गौ सेवक दिलीप नाग ने शुक्रवार को फुण्डहर गौठान में 75 बोरा पैरा कुट्टी गौवंश के चारे के रुप से स्वेच्छिक दान किया।

इस अवसर पर नगर निगम जोन क्रमांक 9 के जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियन्ता के. के. शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी जयनन्दन डहरिया सहित अन्य मौजूद थे।