रायपुर, 31 अगस्त । राजधानी रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर थानांतर्गत वी केयर अस्पताल के दूसरी मंजिल से गुरुवार को एक मरीज ने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से अस्पताल में हड़कंप मच गया है। सूचना पर मौके से पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।
प्राप्ता जानकारी के मुताबिक मृतक नरेंद्र कुमार सहरिया 23 वर्ष निवासी कबीरधाम का वी केयर हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था। आज नरेंद्र ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम कराने भेज दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों के बारे में परिजनों से पूछताछ कर रही है।