राजगढ़ःसवा लाख से अधिक का विस्फोटक पदार्थ जब्त, तीन गिरफ्तार

राजगढ़,27 अक्टूबर । नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पांडव चौराहा, छोटा बैरसिया स्थित दुकान और मकान से दबिश देकर आठ कार्टून अवैध विस्फोटक पदार्थ (पटाखा) जब्त किए, जिसकी कीमत एक लाख 31 हजार रुपए बताई गई है। वहीं पुलिस ने मौके से तीन लोगों को पकड़ा है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात पांडव चौराहा नरसिंहगढ़ स्थित दुकान से तालिब (47)पुत्र जामिन हुसैन निवासी बोहरा मौहल्ला को दबोचा और उसके कब्जे से 6 हजार रुपए कीमती एक कार्टून विस्फोटक पदार्थ का जब्त किया। वहीं छोटा बैरसिया स्थित मकान से पांच कार्टून पटाखे जब्त किए, जिसकी कीमत एक लाख रुपए है। साथ ही मौके से गोविंद (48) पुत्र राजेन्द्र सेन को गिरफ्तार किया गया। उधर पुलिस ने छोटा बैरसिया निवासी शिवम पुत्र गोपाल गुप्ता को दबोचा और उसकी दुकान से 25 हजार रुपए कीमती दो कार्टून पटाखा जब्त किए, जो बेचने के हिसाब से भंडारण किया गया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।