सुकमा, 23 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने पांच नक्सलियों को जंगल से गिरफ्तार किया। जिनके पास से नक्सली सामग्री बरामद हुई है, पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है।
रविवार की देर शाम को पुलिस ने बताया कि जिले के जगरगुण्डा थान क्षेत्र में बेदरे कैम्प से जिला बल एवं 201 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम दूरनदरभा व मिसीगुड़ा के आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे, अभियान के दौरान ग्राम दूरनदरभा के पास जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को अपने ओर आते देख कर भागने लगे, जिन्हे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम तामू भीमा (44), ओयाम जोगा (28), अवलाम पाण्डू (53) , पूनेम सन्नू (24 ) और तामू आकाश (18) सभी निवासी ग्राम बेदरे थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा का होना बताये तथा पुलिस को देखकर भागने का कारण पूछने पर संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों के अलग-अलग थैलां व बोरियों की चेकिंग करने पर कुल 180 नग लकड़ी से बना नुकीला - सूजानुमा (स्पाईक), 02 नग सब्बल, 28 नग नक्सली पर्चा, नक्सली साहित्य व अन्य सामाग्री मिला।
उक्त सामाग्रियों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सभी डीएकेएमएस सदस्य के पदों पर कार्य करना तथा बड़े नक्सली कमाण्डरों के कहने पर आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों के आने-जाने वाले मार्गो पर मतदान दलो को क्षति पहुंचाने की नीयत से लगाने हेतु परिवहन करना बताए गए। जगरगुण्डा थाना में अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए, शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।