रायपुर, 13 सितंबर । प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हुआ है।मंगलवार देर शाम से देर रात तक राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई । बारिश के चलते राजधानी के कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।मौसम विभाग ने रायगढ़, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद सहित दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।अगले चार दिनों तक प्रदेश में मानसून के सक्रिय रहने की बात कही गई है
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 1 जून से 12 सितम्बर तक 848.6 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 18 फीसदी कम है।इस वर्ष अगस्त माह में बीते 41 वर्षों में सबसे कम वर्षा हुई है। मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश हुई है। खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में भारी बारिश हुई है। यहां दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, कांकेर और कोंडागांव में कई जगहों में तेज बारिश हुई है। इधर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा और राजनांदगांव में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार मानसूनी तंत्र के साथ ही एक द्रोणिका मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर बंगाल की खाड़ी से उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तक 4.5 किमी से 7.6 किमी ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से आज बुधवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के साथ बिजली भी गिर सकती है।