कोलकाता, 2 फरवरी। मुर्शिदाबाद के नवग्राम इलाके में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में घायल तृणमूल कार्यकर्ता ने आखिरकार कोलकाता के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया है। उसकी पहचान महबूब उर्फ रुबेल शेख के तौर पर हुई है। मंगलवार को यहां तृणमूल कांग्रेस के दो समूह एक साथ मिलकर रात के समय पिकनिक करने गए थे। उसी समय आपसी विवाद में फायरिंग हुई थी जिसमें रुबेल को गोली लग गई थी।
उसे मुर्शिदाबाद जिला अस्पताल में हालत गंभीर होने की वजह से कोलकाता रेफर कर दिया गया था। मंगलवार रात को ही उसे सॉल्टलेक के आमरी अस्पताल लाया गया था जहां बुधवार रात उसने दम तोड़ दिया है। इधर वारदात के बाद से पुलिस लगातार मामले में धर पकड़ कर रही है। हमलावर और पीड़ित दोनों ही पक्ष सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हुए हैं इसलिए जिला प्रशासन ने इस पर चुप्पी साध रखी है।