पथराव के मामले में मां-बेटी समेत नौ आरोपितों पर केस दर्ज

पथराव के मामले में मां-बेटी समेत नौ आरोपितों पर केस दर्ज

मुरादाबाद, 30 अगस्त । मुरादाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव ठीकरी में बुधवार शाम को आपसी रंजिश के चलते हुए पथराव में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल के पिता की तहरीर पर मां-बेटी समेत नौ आरोपित लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव ठीकरी में युनूस पुत्र शौकत की भतीजी की आज रात्रि में बारात आ रही थी। परिजन विवाह की तैयारियों में लगे थे। ग्रामीण का आरोप है की साजिद अपने साथियों के साथ बुधवार शाम को टेंट का सामान लेने जा रहा था। ग्रामीण कलुआ के घर के सामने आरोपित राहत जन, मलुआ, कलुआ पुत्र दिलशाद, राहत व गुफरान पुत्र अख्तर, दानिश पुत्र भूरा, रिजवान पुत्र कलुआ, राहत जान की बेटी और पत्नी ने ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। एक ईंट साजिद के सिर में लगी। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।