हजार रिश्वत लेते सिविल सर्जन कार्यालय का लिपिक गिरफ्तार

हजार रिश्वत लेते सिविल सर्जन कार्यालय का लिपिक गिरफ्तार

डेहरी आन सोन, 30 अगस्त । रोहतास के सासाराम सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित लिपिक संतोष कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को 55 हजार रुपये रिश्वत लेते सासाराम नगर थाना क्षेत्र के गौरक्ष्णी मोहल्ला में दुर्गा मंदिर के समीप केशरी ड्रेसेज नमक दुकान से गिरफ्तार किया है।

संतोष कुमार पैथलॉजी जांच घर के रजिस्ट्रेशन के लिए बबन सिंह से 55 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था।निगरानी डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि बबन सिंह पैथलाजी जांच घर खोलने के लिए पंजीकरण और लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था। जिसमे संतोष कुमार ने उनसे 55 हजार की मांग की थी।

निगरानी की टीम से बबन सिंह ने शिकायत की थी। आज रिश्वत के रुपए ले ने के लिए संतोष एक रेडिमेड कपड़े की दुकान पर बबन सिंह को बुलाया था। वह जैसे ही पैसा लिया, निगरानी की टीम उसे गिरफ्तार कर ली।