भारत-बांग्लादेश सीमा पर बड़ी मात्रा में टैपेंटाडॉल टैबलेट और शराब जब्त

भारत-बांग्लादेश सीमा पर बड़ी मात्रा में टैपेंटाडॉल टैबलेट और शराब जब्त

नदिया, 10 अप्रैल । भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के कोशिशों को नाकाम करते हुए बीएसएफ जवानों ने बड़ी मात्रा मेम टैपेंटाडॉल गोलियां की और शराब की बोतलें (ब्लैक हंट) जब्त की है। तस्कर इन सामानों को भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की फिराक में थे। घटना पश्चिम बंगाल के नदिया जिला के सीमा चौकी मटियारी की है। जवानों ने इलाके में एक विशेष अभियान चलाया। उन्होंने केले के बगीचे के पास कुछ तस्करों की संदिग्ध हरकत देखी। तलाशी लेने पर, जवानों को एक प्लास्टिक की थैली मिली जिसमें टेपेंटाडॉल टैबलेट की आठ सै स्ट्रिप्स (प्रत्येक स्ट्रिप्स में 10 गोलियां) थीं। इसके बाद धान के खेत से 120 बोतल शराब (ब्लैक हंट) से भरा एक प्लास्टिक बैग बरामद किया गया। जब्त सामानों की अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख 11 हजार आठ सौ रुपये है। हिन्दुस्थान समाचार/भानुप्रिया /गंगा