मीरजापुर, 10 अप्रैल । हलिया थाना क्षेत्र के मुड़पेली गांव निवासिनी 20 वर्षीय विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का पति चार महीने से काम के सिलसिले में मुंबई गया है।
मुड़पेली निवासी मुकेश की पत्नी पूजा (20) अपने कच्चे मकान के कमरे में बड़ेर के सहारे चारपाई के पट्टे का फंदा बनाकर झूल गई। सोमवार की सुबह कमरे की ओर गए परिवार के सदस्यों ने विवाहिता को फंदे से लटकता देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे हल्का प्रभारी हरकेश राम आजाद ने घटना के संबंध में छानबीन की। विवाहिता ने किन परिस्थितियों में ऐसा कदम उठाया, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। मृतका का मायका हलिया क्षेत्र के पटपरा गांव में है। उसकी शादी पिछले वर्ष मई में हुई थी।
थानाध्यक्ष हलिया विष्णुप्रभा सिंह ने बताया कि मृतका के मायके वालों की ओर से कोई आरोप नहीं लगाया गया है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।