नाबालिग को गर्भवती करने वाला पुलिस गिरफ्त में

नाबालिग को गर्भवती करने वाला पुलिस गिरफ्त में

हरिद्वार, 02 सितंबर |नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

कोतवाली रानीपुर में बीते रोज सीता पत्नी राजू निवासी वार्ड 3 बिजनौर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी सलेमपुर चौक कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित 22 वर्षीय आकाश आकाश पुत्र रूपराम निवासी नगला थाना नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश के विरुद्ध अपनी 15 वर्ष की नाबालिग पुत्री के साथ बहला फुसलाकर दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने शनिवार को आरोपित आकाश पुत्र रूपराम निवासी ग्राम रानीपुर नगला थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को मुखबिर की सूचना पर बैरियर नं. 06 रानीपुर से गिरफ्तार कर लिया।