राजगढ़ःमामूली बात पर महिला को फावड़े से पीटा,पति-पत्नी पर केस दर्ज

राजगढ़,27 जुलाई । देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुरा में बकरी के लिए पत्ती ले जाने की बात को लेकर पति-पत्नी ने गालियां देते हुए महिला के साथ फावड़े से मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित पति-पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

थानाप्रभारी रामकुमार रघुवंशी के अनुसार ग्राम बहादुरपुरा निवासी रामलता (30) पत्नी विक्रम वर्मा ने बताया कि बकरी के लिए पत्ती लाने की बात को लेकर बीती रात गांव के महेश पुत्र केशरराम वर्मा और उसकी पत्नी लाड़बाई ने गालियां देते हुए फावड़े से मारपीट की, जिससे गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने मामले में पति-पत्नी के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।