-परिजनों ने प्रधान मंत्री व विदेश मंत्री से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई
-चिराग आंतिल का शव जल्द से जल्द भारत लाया जाए
-सोनीपत के सेक्टर 12 का निवासी चिराग अंतिल एमबीए की पढ़ाई करने कनाड़ा गया था 2022 में
सोनीपत, 14 अप्रैल। सोनीपत के एक युवक की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक वर्ष 2022 में एमबीए की पढ़ाई करने के लिए कनाडा गया था। परिवार ने बेटे का शव भारत में लाने के लिए प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनीपत के सेक्टर 12 निवासी हरियाणा सरकार के शुगर मिल विभाग से सेवानिवृत्त महावीर अंतिल का छोटा बेटा चिराग अंतिल सितंबर 2022 में एमबीए की पढ़ाई करने स्टडी वीजा पर कनाडा के वैंकुवर गया था और वहां से उसने एमबीए की डिग्री ली और अब वहां पर एक कंपनी में सेवारत था। शनिवार को उसकी अज्ञात हमलावरों ने कनाडा में गोलियां मार कर हत्या कर दी।
चिराग अंतिल के बड़े भाई रोनित ने बताया कि चिराग से उसकी शनिवार की सुबह ही बात हुई थी और तब वह बहुत खुश नजर लग रहा था लेकिन जब वह अपनी कार में घर से निकला तो अज्ञात लोगों ने उसकी ऑडी कार पर गोलियां चलाई और उसकी हत्या कर दी।
परिवार की कनाडा पुलिस के उस कर्मचारी से फोन पर बात हुई है जिन्होंने ये सूचना दी लेकिन उन्हें और कुछ भी नही बताया जा रहा है कि कैसे ये वारदात हुई, इसके कारण क्या रहे। हम पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं ताकि हमें न्याय मिले।